Video: अनिल कपूर जर्मनी में करा रहे इलाज, फैंस को हुई एक्टर की चिंता

author-image
एडिट
New Update
Video: अनिल कपूर जर्मनी में करा रहे इलाज, फैंस को हुई एक्टर की चिंता

बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक अनिल कपूर इन दिनों अपनी ट्रीटमेंट के सिलसिले में जर्मनी में हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी जर्मनी टूर के लास्ट डे का वीडियो शेयर किया है। इस सिलसिले में वे जर्मन के डॉक्टर संग मुलाकात करने जा रहे हैं।

अनिल कपूर ने जर्मनी से शेयर किया वीडियो

वीडियो में अनिल जर्मनी की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। अनिल ने सोशल मीडिया पर लिखा 'बर्फ में एकदम परफेक्ट वॉक, जर्मनी में आखिरी दिन! मेरे इलाज के आखिरी दिन के लिए डॉ मुलर को देखने के रास्ते में! उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं।

फैंस को हुई अनिल की चिंता

— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 26, 2021

वहीं अनिल के फैन उनकी ट्रीटमेंट को लेकर चिंतित दिखे, वे जानना चाहते थे कि आखिर अनिल किस चीज की ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। एक फैन अनिल को टैग करते हुए लिखते हैं सर आपने पिछले साल ही कहा था कि Dr. Muller ने आपको पूरा ठीक कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हैं। पिछले साल ही अनिल कपूर सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वे दस साल से Achilles Tendinitis से ग्रसित हैं। अनिल ने यह भी जिक्र किया था कि वे इससे बिना किसी सर्जरी की मदद से रिकवर कर चुके हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Germany anil kapoor treatment anil kapoor