New Update
/sootr/media/post_banners/034a96e28e4ec831c6ac5919007188c44b4b07f85501cdbb3b3d306d1c18dc05.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक अनिल कपूर इन दिनों अपनी ट्रीटमेंट के सिलसिले में जर्मनी में हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी जर्मनी टूर के लास्ट डे का वीडियो शेयर किया है। इस सिलसिले में वे जर्मन के डॉक्टर संग मुलाकात करने जा रहे हैं।
वीडियो में अनिल जर्मनी की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। अनिल ने सोशल मीडिया पर लिखा 'बर्फ में एकदम परफेक्ट वॉक, जर्मनी में आखिरी दिन! मेरे इलाज के आखिरी दिन के लिए डॉ मुलर को देखने के रास्ते में! उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं।
A perfect walk in the snow!
Last day in Germany! On my way to see Dr Muller for my last day of treatment! So thankful to him for his magic magical touch! pic.twitter.com/ro5suSMGwp
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 26, 2021
वहीं अनिल के फैन उनकी ट्रीटमेंट को लेकर चिंतित दिखे, वे जानना चाहते थे कि आखिर अनिल किस चीज की ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। एक फैन अनिल को टैग करते हुए लिखते हैं सर आपने पिछले साल ही कहा था कि Dr. Muller ने आपको पूरा ठीक कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हैं। पिछले साल ही अनिल कपूर सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वे दस साल से Achilles Tendinitis से ग्रसित हैं। अनिल ने यह भी जिक्र किया था कि वे इससे बिना किसी सर्जरी की मदद से रिकवर कर चुके हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube